न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराया

ऑकलैंड। ब्रैंडन मैक्कुलम के अर्धशतक (नाबाद 60 रन), नाथन मैक्कुलम (4 विकेट) और जेम्स नीशेम (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी 20 मुकाबले में

By Edited By: Publish:Sat, 11 Jan 2014 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराया

ऑकलैंड। ब्रैंडन मैक्कुलम के अर्धशतक (नाबाद 60 रन), नाथन मैक्कुलम (4 विकेट) और जेम्स नीशेम (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी 20 मुकाबले में 81 रन से करारी शिकस्त दी।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्तिल ने 25 रन, जेसी राइडर ने 22 रन, रॉस टेलर ने 5 रन, कोलिन मुनरो ने 22 रन, लूक रोची ने नाबाद 48 रन बनाए। वहीं जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और मेहमान टीम को 81 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमंस और जॉनसन चा‌र्ल्स बल्लेबाजी के लिए उतरे। इससे पहले दोनों सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे पाते सिमंस बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिमंस के पवेलियन लौटने के बाद आंद्रे फ्लेचर साथी खिलाड़ी चा‌र्ल्स का साथ देने आए। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 31 रन तक ही पहुंचा पाए थे कि पांचवें ओवर की तीसरे गेंद पर चा‌र्ल्स (16) भी चलते बने। चा‌र्ल्स के पवेलियन लौटने के बाद आंद्रे फ्लेचर (23) ही कुछ हद तक संघर्ष किया। दूसरी ओर नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज विकेट गंवाती रही और उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से कीरोन पॉवेल 12, ड्वेन ब्रावो 10, निकिता मिलर 15 और सैमुअल्स बद्री ने 14 रन बनाए।

क्रिकेट से जु़ड़ी अन्य खबरों के लिये यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी