पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया

हामिश रदरफोर्ड और ब्रैडन मैकुलम के शानदार अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रन से मात दी। रदरफोर्ड ने 35 गेंद में 62 रन और ब्रैंडन मैकुलम ने 48 गेंद में 68 रन बनाकर का इंग्लैंड पर जीत की आधारशिला रखी। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाज जेम्स फ्रैंकलिन (0 रन), टॉम लैथम (22 रन), रॉस टेलर (नाबाद 32) रनों)औ

By Edited By: Publish:Wed, 26 Jun 2013 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2013 06:16 PM (IST)
पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया

लंदन। हामिश रदरफोर्ड और ब्रैडन मैकुलम के शानदार अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रन से मात दी। रदरफोर्ड ने 35 गेंद में 62 रन और ब्रैंडन मैकुलम ने 48 गेंद में 68 रन बनाकर का इंग्लैंड पर जीत की आधारशिला रखी। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाज जेम्स फ्रैंकलिन (0 रन), टॉम लैथम (22 रन), रॉस टेलर (नाबाद 32) रनों)और कोलिन मुनरो (नाबाद 0)ने योगदान दिया।

वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के ओपनर माइकल लंब (29 रन) और एलेक्स हेल्स (39 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद इंग्लैंड की ओर से ल्यूक राइट 32 गेंदों में 52 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से इवोन मोर्गन (7रन), रवि बोपारा (30 रन), जोस बटलर (17रन) और बेन स्टोक (9 रन)ने टीम को योगदान दिया। लेकिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में महज 196 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक राइट ने दो, ब्याड रैंकिन और जेड डेरेनबक ने एक-एक विकेट झटके। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल मैक्लेंघन, इयान बटलर, नाथन मैकुलम और रोनी हीरा ने एक-एक विकेट लिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी