पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार का दावा, दाऊद से जुड़े थे ये क्रिकेटर

अपनी नई किताब 'डायल डी फॉर डॉन' को लेकर अब दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर फिर चर्चा में हैं। एक खबर के मुताबिक नीरज कुमार का दावा है कि आइपीएल फिक्सिंग कांड में फंसने वाले राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजित चंडीला और अंकित चव्हाण के संपर्क अंडरवर्ल्ड

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2015 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2015 05:01 PM (IST)
पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार का दावा, दाऊद से जुड़े थे ये क्रिकेटर

नई दिल्ली। अपनी नई किताब 'डायल डी फॉर डॉन' को लेकर अब दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर फिर चर्चा में हैं। एक खबर के मुताबिक नीरज कुमार का दावा है कि आइपीएल फिक्सिंग कांड में फंसने वाले राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजित चंडीला और अंकित चव्हाण के संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से थे। इन तीनों खिलाड़ियों को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है।

नीरज कुमार ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान दावा किया कि उनको पूरा यकीन है कि राजस्थान रॉयल्स के ये तीनों खिलाड़ी बुकी और सिंडीकेट के जरिए दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए थे। बेशक इन तीनों खिलाड़ियों को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है लेकिन दिल्ली पुलिस ने हाइकोर्ट में अपील की है। नीरज कुमार का कहना है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कोर्ट में अपने आरोप साबित करने में जरूर सफल रहेगी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी