नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू T20I मैच में तोड़ा नियम तो ICC ने सुनाई ये सजा

India vs West Indies टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी को उनके किए की सजा आइसीसी ने दी है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 02:54 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 02:54 PM (IST)
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू T20I मैच में तोड़ा नियम तो ICC ने सुनाई ये सजा
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू T20I मैच में तोड़ा नियम तो ICC ने सुनाई ये सजा

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies: शनिवार, 3 अगस्त को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया। नवदीप सैनी के लिए ये ड्रीम डेब्यू रहा, क्योंकि उस मुकाबले में नवदीप सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। 

नवदीप सैनी ने इस मुकाबले में 4 ओवर में कुल 17 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए, जिसमें पारी का 20वां ओवर उनका मेडन था। इसी ओवर में नवदीप सैनी ने किरोन पोलार्ड को LBW आउट किया था, लेकिन अब इसी मैच के एक वाकये के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने नियम तोड़ने के लिए नवदीप सैनी को सजा सुनाई है।   

नवदीप सैनी को आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी है। नवदीप सैनी को आइसीसी ने आइसीसी के आर्टिकल 2.5 को तोड़ने का दोषी पाया है। इस बारे में आइसीसी का मानना है कि नवदीप सैनी ने खिलाड़ी को आउट करने के बाद उनके खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए कुछ इशारा किया था, जो खिलाड़ी को भड़काने पर मजबूर कर सकता है।

इसी बात के लिए आइसीसी ने नवदीप सैनी के खाते में एक डेमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया है। ये मामला उस समय का है जब वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में निकोलस पूरन को आउट करने के बाद नवदीप सैनी ने कुछ इशारे किए थे। 

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इस आरोप को कबूल किया और खुद को दोषी मानते हुए आइसीसी के मैत रेफरी जेफ क्रो द्वारा द्वारा दी गई सजा को स्वीकार किया है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी पर किसी भी तरह की सुनवाई इस मामले में नहीं होगी। मैदानी अंपायर निगेल डुगेड और ग्रेगरी ब्रैथवेट, थर्ड अंपायर लेसले रेफर और फॉर्थ अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने नवदीप सैनी पर ये चार्ज लगाया था। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी