लगातार दो अर्धशतक से आत्मविश्वास बढ़ा : साहा

श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अपने प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं। साहा का कहना है कि इन अर्धशतकों से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 03:17 PM (IST)
लगातार दो अर्धशतक से आत्मविश्वास बढ़ा : साहा

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अपने प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं। साहा का कहना है कि इन अर्धशतकों से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।

हैमस्ट्रिंग से उबर रहे साहा ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में अभी दो महीने का समय है। विश्वास है कि मैं तब तक मैं फिट हो जाऊंगा। हैमस्ट्रिंग के चलते साहा श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे, जिसके बाद नमन ओझा को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्होंने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में उपयोगी दो अर्धशतक लगाए थे। 30 वर्षीयसाहा ने कहा, 'इन अर्धशतकों ने आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है। फिलहाल मैं कोलकाता में अपनी चोट से उबर रहा हूं और फिट होने पर अगले महीने रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहूंगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी