MS Dhoni इस दशक में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करके बने बेस्ट विकेटकीपर

MS Dhoni ने ODI क्रिकेट में इस दशक में विकेटकीपक के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 07:38 PM (IST)
MS Dhoni इस दशक में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करके बने बेस्ट विकेटकीपर
MS Dhoni इस दशक में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करके बने बेस्ट विकेटकीपर

 नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhohi ने इस दशक में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को एक से बढ़कर एक सफलताएं दिलाईं। आईसीसी ने जब क्रिकेट फैंस से इस दशक का बेस्ट कप्तान चुनने को कहा जो ज्यादातर लोंगो ने धौनी के नाम पर ही अपनी मुहर लगाई। वैसे धौनी ने इस दशक के दौरान ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी और विराट कोहली को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई जिन्होंने धौनी के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्हीं की तरह से भारतीय टीम की सफलता के सफर को जारी रखा है। धौनी के बेशक कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन वो अब भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और खेल रहे हैं। भारत के लिए खेलते हुए MS Dhoni ने इस दशक में यानी साल 2010 से लेकर 2019 तक विकेट के पीछे कमाल की चतुराई दिखाई है और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। 

MS Dhoni ने इस दशक में विकेट के पीछे किए सबसे ज्यादा शिकार

साल 2010 से लेकर साल 2019 के बीच वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में MS Dhoni अव्वल रहे। इन दस साल के दौरान धौनी ने कमाल की विकेटकीपिंग का मुजायरा पेश किया और कुल 242 विकेट हासिल किए। इसमें कैच व स्टंपिंग दोनों ही शामिल है। इस दशक के दौरान धौनी ने 196 वनडे मैचों में शिकरत की। इस साल धौनी ने अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर रहे। 

पिछले पांच दशक में वनडे में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

1970s - रॉड मार्श (35 शिकार, 21 वनडे)

1980s - जेफ डूजोन (181 शिकार, 147 वनडे)

1990s - इयान हिली (212 शिकार, 147 वनडे)

2000s - एडम गिलक्रिस्ट (362 शिकार, 211 वनडे)

2010s - महेंद्र सिंह धौनी (242 शिकार, 196 वनडे)

इस दशक में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाले कप्तान भी रहे धौनी

इस दशक में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी धौनी ही रहे। उन्होंने पिछले दस साल में कुल 71 वनडे मैच जीते जो किसी भी कप्तान के मुकाबले सबसे ज्यादा रहे। 

chat bot
आपका साथी