चूक गए कैप्टन कूल धौनी, बस एक मैच बाद फैसला लेते तो बना देते ये रिकॉर्ड

बड़ी वजह सिर्फ ये नहीं है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी बल्कि माही एक बड़े रिकॉर्ड से भी चूक गए।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 04 Jan 2017 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2017 11:29 AM (IST)
चूक गए कैप्टन कूल धौनी, बस एक मैच बाद फैसला लेते तो बना देते ये रिकॉर्ड

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने पर उनके फैंस बेहद निराश होंगे। इसकी बड़ी वजह सिर्फ ये नहीं है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी बल्कि इससे वो एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए।

इस रिकॉर्ड से चूके धौनी

दरअसल, महेंद्र सिंह धौनी ने अपने वनडे करियर में 283 मैच खेले हैं और इनमें से 199 वनडे मैचों में वो कप्तान रहे हैं। अगर वो बस एक मैच में और कप्तानी कर लेते तो 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय जबकि विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन जाते। अब तक ये आंकड़ा दुनिया के सिर्फ दो कप्तान हासिल कर पाए हैं। पहले नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जिन्होंने 230 मैचों में कप्तानी की वहीं, दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग जिन्होंने 218 मैचों में कप्तानी की।

तस्वीरें : तो इस कारण छोड़ी धौनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी...

ये हैं टॉप-10

वनडे में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में टॉप-10 के अंदर भारत के तीन खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन कोई भी खिलाड़ी 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। आइए जानते हैं इस मामले में कौन हैं टॉप-10 कप्तान।

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 230 मैचों में कप्तानी

2. स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैं) - 218 मैचों में कप्तानी

3. महेंद्र सिंह धौनी (भारत) - 199 मैचों में कप्तानी

4. अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका) - 193 मैचों में कप्तानी

5. ऐलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 178 मैचों में कप्तानी

6. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) - 174 मैचों में कप्तानी

7. ग्रीम स्मिथ (द.अफ्रीका) - 150 मैचों में कप्तानी

8. सौरव गांगुली (भारत) - 147 मैचों में कप्तानी

9. इमरान खान (पाकिस्तान) - 139 मैचों में कप्तानी

10. हेंसी क्रोन्ये (द.अफ्रीका) - 138 मैचों में कप्तानी

ये भी पढ़ेंः धौनी ने अचानक लिया फैसला, टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ी

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी