धौनी ने गांगुली और कपिल को पीछे छोड़ा, बने सबसे सफल कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी और सफलता का चोली-दामन का साथ है। धौनी आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। बेशक धौनी ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में उतनी सफलता हासिल नहीं की हो मगर विदेशी सरजमीं पर टीम को सबसे

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2015 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2015 09:25 AM (IST)
धौनी ने गांगुली और कपिल को पीछे छोड़ा, बने सबसे सफल कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी और सफलता का चोली-दामन का साथ है। धौनी आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। बेशक धौनी ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में उतनी सफलता हासिल नहीं की हो मगर विदेशी सरजमीं पर टीम को सबसे ज्यादा वनडे मैच जिताने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया और विदेशी सरजमीं पर अपनी कप्तानी में टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया यह रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की धौनी वैसे ही एक कप्तान के तौर पर भारतीय टीम को विदेशों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ धौनी की कप्तानी में विदेश में खेला गया यह 112वां मैच था और 59वीं जीत। यानी धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में 112 मैच खेले हैं जिसमें 59 मैचों में जीत और 41 मैचों में हार मिली है।

गांगुली के नाम था यह रिकॉर्ड

धौनी से पहले गांगुली विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम को सबसे ज्यादा वनडे मैचों में जीत दिलाने वाले कप्तान थे। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में 110 वनडे मैच खेले जिसमें से टीम को 58 में जीत और 47 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे नंबर पर आए कपिल देव

धौनी और गांगुली से पहले विदेशी सरजमीं पर वनडे में जीत दिलाने के मामले में सबसे सफल कप्तान कपिल देव थे। भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले हरफनमौला कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 42 वनडे मैच खेले थे। इनमें से भारतीय टीम को 21 मैचों में जीत मिली थी और 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी