माही ने इस मामले में सबको पीछे छोड़ा, ये हैं उनकी कप्तानी के सभी आंकड़े

महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी को अलविदा तो कहा लेकिन कप्तानी को बाय-बाय कहते हुए भी एक रिकॉर्ड बना गए।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 04 Jan 2017 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2017 11:29 AM (IST)
माही ने इस मामले में सबको पीछे छोड़ा, ये हैं उनकी कप्तानी के सभी आंकड़े

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी को अलविदा तो कहा लेकिन कप्तानी को बाय-बाय कहते हुए भी एक रिकॉर्ड बना गए। धौनी ने ये रिकॉर्ड बनाया है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में।

- सबसे आगे

महेंद्र सिंह धौनी ने 2007 से 2016 के बीच अपने करियर में 73 टी20 मैच खेले जिनमें से सिर्फ एक ही मैच में वो कप्तान नहीं रहे। यानी बाकी के 72 मैचों में वही टीम के कप्तान थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का ये एक रिकॉर्ड भी है। रिकॉर्ड भी ऐसा कि सब काफी पीछे छूट गए। इस फॉर्मेट में विश्व का कोई कप्तान अब तक 50 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है जबकि धौनी 72 तक जा पहुंचे। इस मामले में उनसे पीछे दूसरे नंबर पर आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड हैं जिन्होंने 49 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

- ये हैं 'कप्तान' धौनी के सभी आंकड़े

कप्तान के तौर पर धौनी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में कितने मैच खेले और उनके जीत व हार के आंकड़े कैसे रहे, आइए डालते हैं एक नजर.....

वनडे क्रिकेट

199 वनडे मैचों में कप्तानी

110 मैच जीते

74 हारे

4 मैच टाई

11 का कोई नतीजा नहीं निकला

जीत प्रतिशत- 59.57%

टी20 क्रिकेट

72 मैचों में कप्तानी (विश्व में सर्वाधिक)

41 मैच जीते

28 मैच हारे

1 मैच टाई

2 का कोई नतीजा नहीं निकला

जीत प्रतिशत- 59.28%

ये भी पढ़ेंः एक मैच और खेल लेते तो ये रिकॉर्ड बनाकर जाते धौनी

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी