एशिया कप से भी बाहर हुआ यह भारतीय तेज गेंदबाज

शमी 24 फरवरी से शुरू होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्‍वर कुमार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2016 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2016 03:18 PM (IST)
एशिया कप से भी बाहर हुआ यह भारतीय तेज गेंदबाज

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 24 फरवरी से शुरू होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। 2015 विश्व कप के बाद से ही शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

शमी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान दोबारा चोटिल होने के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद भी तेज गेंदबाज को एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

भारतीय टीम को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 फरवरी को खेलना है। इसके बाद वह वर्ल्ड टी-20 खेलेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी