बाउंसर पर टूट गया था इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का हेलमेट, बाल-बाल बचे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ये पाक खिलाड़ी बाल-बाल बचे जब एक बाउंसर गेंद पर उनका हेलमेट टूट गया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 12:53 AM (IST)
बाउंसर पर टूट गया था इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का हेलमेट, बाल-बाल बचे

मैनचेस्टर। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाल-बाल बचे जब एक बाउंसर गेंद पर उनका हेलमेट टूट गया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पहले सत्र का अंतिम ओवर डाल रहे थे। उन्होंने दूसरी गेंद बाउंसर डाली जिस पर मिस्बाह ने सर घुमा लिया, गेंद उनके ग्लोब्ज से होती हुई हेलमेट की जाली पर लगी। गेंद इतनी जोर से टकराई जिसकी वजह से हेलमेट टूट गया। चूंकि मिस्बाह ने हेलमेट पहनी हुई थी, इसलिए वे सुरक्षित रहे। वैसे हेलमेट का स्टेम गार्ड निकलकर उड़ गया। इंग्लिश खिलाड़ी तुरंत मिस्बाह के पास पहुंचे, मिस्बाह को कुछ नहीं हुआ था और उन्होंने खेलना जारी रखा।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की बाउंसर पर सिर पर लगी चोट के कारण हुई मौत के बाद हेलमेट को अधिक सुरक्षित बनाया जाने लगा है। क्रिकेटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उपकरणों को ज्यादा मजबूती प्रदान की जा रही है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी