कप्तान ने की आफरीदी की वकालत, नहीं माने चयनकर्ता

कप्तान मिसबाह-उल-हक ने विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी को भारत दौरे पर आने वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल किए जाने की जोरदार वकालत की लेकिन चयनकर्ताओं की रजामंदी नहीं होने के कारण उनका प्रयास सफल नहीं हो सका।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Dec 2012 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2012 09:02 AM (IST)
कप्तान ने की आफरीदी की वकालत, नहीं माने चयनकर्ता

कराची। कप्तान मिसबाह-उल-हक ने विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी को भारत दौरे पर आने वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल किए जाने की जोरदार वकालत की लेकिन चयनकर्ताओं की रजामंदी नहीं होने के कारण उनका प्रयास सफल नहीं हो सका।

कल हुए टीम की घोषणा के बाद ऐसी खबरें आ रही है कि मिसबाह ने चयनकर्ताओं से आफरीदी को वनडे टीम में शामिल किए जाने की जोरदार वकालत की लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी मांग नहीं मानी। चयनकर्ताओं पर इस बात का दबाव था कि सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर समेत कई क्रिकेटरों जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है उन्हें मौका दिया जाए। सूत्र के अनुसार वनडे टीम के कप्तान मिसबाह ने उमर अकमल के स्थान पर आफरीदी को शामिल करने का सुझाव भी दिया। सूत्र के अनुसार मिसबाह ने तर्क रखा कि आफरीदी एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और भारी दबाव के बीच भारत में खेलने का उनके पास खासा अनुभव है। इसके अलावा उनके टीम में होने से भारतीय टीम पर भी दबाव बना रहेगा। इसके बाद चयनकर्ताओं ने मिसबाह को बताया कि वे अगले विश्व कप [2015] के लिए टीम को तैयार करने की योजना बना रहे हैं और इसलिए आफरीदी को बाहर किया गया है।

मिसबाह ने चयनकर्ताओं के सामने यह बात भी रखी कि उन्हें टी-20 टीम में शामिल किया गया है तो उन्हें वनडे टीम में भी शामिल कर लिया जाए। श्रीलंका में हुए पिछले टी-20 विश्व कप ओपनर इमरान नजीर को खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, अब उनकी टी-20 टीम में वापसी हुई है।

वहीं दो अन्य अनुभवी क्रिकेटरों अब्दुल रज्जाक और तेज गेंदबाज मुहम्मद सामी को टीम में शामिल किए जाने की बावत कोई चर्चा नहीं हुई। रज्जाक ने टी-20 विश्व कप के बाद अपने कप्तान मुहम्मद हाफीज की जोरदार आलोचना की थी जिसके लिए पीसीबी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। रज्जाक को बाहर किए जाने के पीछे अनुशासनात्मक कार्यवाही को कारण माना गया जबकि सूत्र के अनुसार चयनकर्ता उनकी बजाए किसी नए चेहरे को मौका दिए जाने के पक्ष में थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी