बीसीसीआइ पर भड़के मयंक अग्रवाल के फैंस, जानिये क्या है कारण

मयंक के प्रशंसक अब अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। वो ट्विटर पर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 08:27 PM (IST)
बीसीसीआइ पर भड़के मयंक अग्रवाल के फैंस, जानिये क्या है कारण
बीसीसीआइ पर भड़के मयंक अग्रवाल के फैंस, जानिये क्या है कारण

नई दिल्ली, जेएनएन।  दक्षिण अफ्रीका फतह के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य निदास ट्राफी होगी। यहां भारत के अलवा बांग्लादेश और श्रीलंका भी मुकाबले में होंगे। इस टी 20 सीरीज के बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय टीम का एलान भी कर दिया। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कप्तान विराट कोहली समेत कई सीनियर क्रिकेटरों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है और शिखर धवन इसके उपकप्तान होंगे।

इस सीरीज में भारतीय टीम में कई नये खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन विजय हजारे टूर्नामेंट में 633 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाने वाले मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं मिली है। मयंक ने इस टूर्नामेंट में 633 रन बनाकर दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। मयंक के फैंस बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हो गये हैं और बीसीसीआइ के टीम चयन पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं।

          

मयंक के प्रशंसक अब अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। वो ट्विटर पर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस टीम चयन में विजय शंकर, दीपक हुडा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के लिये टीम में चुना है। ऐसे में विजय हजारे टूर्नामेंट में 633 रन बनाने वाले मयंक को टीम में शामिल ना किये जाने से फैंस को यह बात खटक रही है।

अखिल भारतीय चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने मीडिया को बताया कि, ‘निदास ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्ट करने के दौरान हमने आगामी टूर्नामेंटों की कार्य सारिणी और काम को ध्यान में रखा था। टीम ने पहले ही इस बात का निर्णय ले लिया था कि तेज गेंदबाजों को आराम दिया जाएगा, ताकि वह चोटों से बच सकें और अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।’

प्रसाद ने कहा कि इस सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धौनी ने पहले ही आग्रह किया था कि वो आराम करना चाहते हैं इसलिये उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है उनकी जगह सीनियर विकेट कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक टीम में होंगे जबकि ऋषभ पंत को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

त्रिकोणीय श्रंखला में ऐसी रहेगी भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी