श्रीलंकाई कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया संगाकारा का उत्तराधिकारी

श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विजयी शतक जड़ने वाले लाहिरू थिरिमाने की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा बल्लेबाज अनुभवी कुमार संगकारा के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भर सकता है। थिरिमाने ने शनिवार की रात 101 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने पाकिस्तान को पां

By Edited By: Publish:Mon, 10 Mar 2014 10:25 AM (IST) Updated:Mon, 10 Mar 2014 10:41 AM (IST)
श्रीलंकाई कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया संगाकारा का उत्तराधिकारी

मीरपुर। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विजयी शतक जड़ने वाले लाहिरू थिरिमाने की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा बल्लेबाज अनुभवी कुमार संगकारा के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भर सकता है।

थिरिमाने ने शनिवार की रात 101 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीता। मैथ्यूज ने कहा, 'आप उसे ऊपरी क्रम में भेजो या मध्यक्रम में, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे जहां भी मौका मिले वहां रन बनाता है। वह हमारे लिए बहुत बड़ी खोज है। संगकारा और महेला (जयवर्धने) के संन्यास लेने के बाद थिरिमाने और (दिनेश) चांदीमल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनकी भूमिका निभा सकते हैं। उनकी जगह को भरना आसान नहीं होगा, लेकिन इस समय वे जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे जिम्मेदारी उठा लेंगे।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मैथ्यूज ने कहा कि थिरिमाने ने हमारे लिए बेजोड़ पारियां खेली हैं। वह दुर्भाग्य से पिछली सीरीज में चोटिल हो गया था। पिछली दो पारियों में बल्लेबाजी करते समय भी उसे परेशानी हो रही थी, लेकिन उसने जज्बा दिखाया और खेलता रहा। तिलकरत्ने दिलशान के बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान अंगुली की चोट के कारण हट जाने से थिरिमाने को यहां सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी और मैथ्यूज़ ने कहा कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम में रन बना सकता है। मैथ्यूज ने कहा कि हमें देखना होगा कि आगे क्या करना है। जैसे मैंने कहा कि आप उसे मौका दो और वह हमारे लिए रन बनाएगा। हमें अभी इस पर विचार करना है कि उसे किस क्रम में बल्लेबाजी करनी है।

chat bot
आपका साथी