शान मार्श के पेट में हल्की तकलीफ

पर्थ। खराब फार्म से जूझ रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शान मार्श के पेट में तकलीफ है, लेकिन उनके भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। सीरीज में अब तक शून्य, तीन और शून्य का स्कोर बनाने वाले मार्श को सोमवार सुबह मीडिया से बात करनी थी लेकिन पेट दर्द के कारण वह प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए। मार्श बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरते हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jan 2012 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2012 03:48 PM (IST)
शान मार्श के पेट में हल्की तकलीफ

पर्थ। खराब फार्म से जूझ रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शान मार्श के पेट में तकलीफ है, लेकिन उनके भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। सीरीज में अब तक शून्य, तीन और शून्य का स्कोर बनाने वाले मार्श को सोमवार सुबह मीडिया से बात करनी थी लेकिन पेट दर्द के कारण वह प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए। मार्श बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरते हैं।

मार्श की जगह मीडिया का सामना करने पहुंचे सीनियर बल्लेबाज माइक हसी ने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि वह ठीक है और वह कल बाकी खिलाडि़यों के साथ ट्रेनिंग कर रहा होगा और अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा, वह अपने पहले घरेलू टेस्ट में घरेलू मैदान पर खेलने के लिए बेताब है। वाका के दर्शक हमेशा से स्थानीय खिलाडि़यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में उनके लिए अधिक तालियां बजाते हैं। इसलिए इस टेस्ट में काफी अच्छा खेलने के लिए उसके पास काफी प्रेरणा है। हसी ने साथ ही उम्मीद जताई कि मार्श जल्द ही फार्म में वापसी करेगा। उन्होंने कहा, वह अगर इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो मुझे हैरानी नहीं होगी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, जब आप एक महीने से अधिक समय तक टीम से बाहर हो तो एकदम से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, इसमें कुछ समय लगता है लेकिन वह कड़ी मेहनत कर रहा है और नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह खेल रहा है इसलिए यह सिर्फ समय की बात है कि कब वह अपनी पारी का पहला आधा घंटा खेलने में सफल हो जाए। अगर वह अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा तो मुझे पूरा यकीन है कि वह इसे बड़े शतक में बदलना चाहेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी