श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय धुरंधर पर रहेंगी सबकी नजरें, जानिए खास वजह

टीम इंडिया अब अपने अगले अभियान के लिए तैयार है। 9 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के जरिए तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 03:16 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय धुरंधर पर रहेंगी सबकी नजरें, जानिए खास वजह

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। टीम इंडिया अब अपने अगले अभियान के लिए तैयार है। 9 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के जरिए तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन टीम में एक खास बदलाव किया गया है जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

- क्या फिर दिखेगा इनका जलवा?:

हम बात कर रहे हैं मनीष पांडे की। 26 वर्षीय मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच में जबरदस्त शतक जड़कर टीम इंडिया को राहत देने वाली ऐतिहासिक जीत नसीब कराई थी। उसके बाद से वो लगातार चर्चा में रहे हैं और चयनकर्ताओं ने तोहफे के रूप में उनको श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया। सवाल यही है कि क्या मनीष अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे और क्या वो इस फॉर्म के जरिए महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और फिर उसके बाद टी20 विश्व कप के एकादश में जगह बना पाएंगे? दरअसल, एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए टीमों का ऐलान 5 फरवरी को ही हो जाएगा और पूरी उम्मीद है कि मनीष को इसमें शामिल किया जाएगा।

- ये है बड़ी वजहः

मनीष पांडे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सबके आकर्षण का केंद्र इसलिए भी रहेंगे क्योंकि उन्हें जिस खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया गया है, उसके बिना आजकल टीम की कल्पना करना मुश्किल नजर आता है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की। चयनकर्ताओं ने विराट को एशिया कप तक के लिए आराम दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि बल्लेबाजी क्रम में मनीष को विराट की जगह ही उतारा जाएगा। मनीष के सामने चुनौती काफी बड़ी होगी क्योंकि इस समय विराट की भरपाई करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा और सवाल ये है कि अगर मनीष अच्छा खेल भी जाते हैं तो विराट की टीम में वापसी के बाद मनीष को टी20 टीम में किस पायदान पर बल्लेबाजी करने उतारा जाएगा, क्योंकि बल्लेबाजी क्रम इस समय खचाखच स्टार खिलाड़ियों से भरा नजर आ रहा है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी