बेंगलुरू में धौनी ने खेली ऐसी पारी, बना दिया टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

टी-20 मुकाबलों में धौनी की ये पहली फिफ्टी रही।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2017 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 04:51 PM (IST)
बेंगलुरू में धौनी ने खेली ऐसी पारी, बना दिया टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
बेंगलुरू में धौनी ने खेली ऐसी पारी, बना दिया टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अहम मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टी-20 मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया। टी-20 मुकाबलों में धौनी की ये पहली फिफ्टी रही।

जॉर्डन की गेंद पर आउट होने से पहले धौनी ने अपनी इस पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 दमदार छक्के भी निकले। इस मैच से पहले टी-20 मैचों में धौनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 48 रन का था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था।

आपको बता दें कि धौनी ने जब से भारतीय टीम की वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ी है, वह रंग में आ गए हैं। वनडे सीरीज़ में भी धौनी ने कटक के मैदान पर शतक जमाते हुए 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वनडे मुकाबलों में माही का ये शतक पांच साल बाद आया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी