इस कंगारू ने धौनी और टीम इंडिया को ऐसे लगाई लताड़

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बेशक मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान अंपायरिंग में सुधार की गुंजाइश नजर आ रही हो लेकिन कंगारुओं का ऐसा मानना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने अपने बयान में धौनी के बयान से ठीक उल्टी प्रतिक्रिया दी है वहीं साथ

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 11:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 12:05 PM (IST)
इस कंगारू ने धौनी और टीम इंडिया को ऐसे लगाई लताड़

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बेशक मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान अंपायरिंग में सुधार की गुंजाइश नजर आ रही हो लेकिन कंगारुओं का ऐसा मानना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने अपने बयान में धौनी के बयान से ठीक उल्टी प्रतिक्रिया दी है वहीं साथ ही खिलाड़ियों को नसीहत भी दे डाली। ल्योन के मुताबिक मौजूदा सीरीज में अंपायरिंग का स्तर शानदार है और खिलाड़ियों को कुछ खराब फैसलों के कारण मैदान पर अपना आपा नहीं खोना चाहिए।

ल्योन ने कहा, 'आपको मैदान पर अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा। एडिलेड में भी कुछ भावनाएं निकलकर मैदान पर ही सामने आ रही थीं सिर्फ कुछ खराब फैसलों की वजह से, लेकिन ये टेस्ट मैच क्रिकेट है। हमे संयम रखकर मेहनत करते रहना चाहिए न कि अंपायरों के फैसलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मेरे हिसाब से उन्होंने (अंपायरों) अब तक अच्छा काम किया है। उनके लिए ये काफी कठिन रहा है, खासतौर पर एडिलेड में जो कि काफी कठिन विकेट था। फैसला किसी भी तरफ जा सकता था। अगर डीआरएस होता तो हमे एडिलेड में अलग फैसले भी देखने को मिल सकते थे। इस प्रणाली (डीआरएस) के लिए दोनों टीमों का राजी होना जरूरी है। मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, ये क्रिकेट के लिए अच्छा है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी