लायंस की हार ने धौनी की टीम को दिया सेमीफाइनल का टिकट

पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान मिशेल मार्श ने अपनी अर्धशतकीय पारी से लाहौर लॉयंस को सेमीफाइनल में प्रवेश से रोकने के साथ मंगलवार को तीन विकेट

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:10 AM (IST)
लायंस की हार ने धौनी की टीम को दिया सेमीफाइनल का टिकट

बेंगलूर। पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान मिशेल मार्श ने अपनी अर्धशतकीय पारी से लाहौर लॉयंस को सेमीफाइनल में प्रवेश से रोकने के साथ मंगलवार को तीन विकेट की जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश करा दिया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 चैंपियन लाहौर लॉयंस निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी जिसके लिए साद नसीम नाबाद 69 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए केवल दो अन्य खिलाड़ी उमर अकमल (26) और मुहम्मद सईद (20) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉर्चर्स ने भी हालांकि लगातार विकेट गंवाए, लेकिन उसने छह गेंद रहते सात विकेट पर 130 रन बनाकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। स्कॉर्चर्स के भी केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। मार्श ने 38 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रैड हॉग 19 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 18 गेंद में तीन चौकों से 22 रन बनाए।

अगर लाहौर की टीम स्कॉर्चर्स पर 46 रन के अंतर से जीत दर्ज कर लेती तो वह ग्र्रुप 'ए' तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरे स्थान से हटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेती। हॉग ने 14वें ओवर में अदनान रसूल की गेंद पर छक्का जड़कर लाहौर लॉयंस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और चेन्नई को अंतिम चार में पहुंचा दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ग्र्रुप 'ए' में चारों मैचों में जीत दर्ज कर शीर्ष पर पहुंचकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी।

लॉयंस के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम स्कॉर्चर्स को 78 रन के अंदर समेटकर क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि नौंवे ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60 रन पर छह विकेट खो दिये थे और उसने दो रन जोडऩे के बाद 13वें ओवर में अपना सातवां विकेट गंवाया। लेकिन मार्श की कप्तानी पारी ने इसे असंभव कर दिया। मार्श और हॉग के बीच अटूट 68 रन की साझेदारी हुई। लॉयंस के लिए कप्तान मुहम्मद हफीज ने आठ रन देकर और मुस्तफा इकबाल ने तीन ओवर में 20 रन लुटाकर दो-दो विकेट हासिल किए।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी