मिल गया इनाम, छोटे पांड्या ने इंडिया ए टीम में दिग्गजों के बीच बनाई जगह

इंडिया ए टीम में इस ऑलराउंडर को शामिल किया गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 02:56 PM (IST)
मिल गया इनाम, छोटे पांड्या ने इंडिया ए टीम में दिग्गजों के बीच बनाई जगह
मिल गया इनाम, छोटे पांड्या ने इंडिया ए टीम में दिग्गजों के बीच बनाई जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को इंडिया ए टीम में चुना गया है। क्रुणाल को द. अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए के 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज बासिल थंपी को भी टीम में शामिल किया गया है। 

क्रुणाल और बासिल को आइपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। थंपी ने आइपीएल के इस सीजन में कुल 11 विकेट लिए थे जबकि क्रुणाल ने मुंबई की तरफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 243 रन बनाए और साथ ही 10 विकेट भी लिए थे। मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से इस बार भी आइपीएल का खिताब जीता था। द. अफ्रीका में इंडिया ए वनडे टीम का अगुआई मनीष पांडे करेंगे। मनीष पांडे आइपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा गया था। 

वनडे के अलावा चार दिनों के मैच के लिए भारतीय टीम की कमाल करुण नायर के हाथों में सौंपी गई है। द. अफ्रीका में 26 जुलाई से त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेला जाएगा जिसमें इंडिया ए, द. अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके बाद इंडिया ए और द. अफ्रीका ए के बीच दो चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। 

इंडिया-ए (वनडे टीम)

मनीष पांडे (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, करुण नायर, क्रुणाल पांड्या, रिषभ पंत (विकेट कीपर) , विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बासिल थंपी, मो. सिराज, शर्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल। 

इंडिया-ए (चार दिवसीय मैच के लिए टीम)

करुण नायर (कप्तान), प्रियंक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, सुदीप चटर्जी, इशान किशन (विकेट कीपर), हनुमा बिहारी, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मो. सिराज, शर्दुल ठाकुर, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी