दिल्ली के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, कोटला का रास्ता साफ

दिल्ली हाईकोर्ट ने एसडीएमसी को डीडीसीए को अस्थायी कब्जा प्रमाणपत्र देने का आदेश देकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्टूबर को वनडे मैच फिरोजशाह

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:00 AM (IST)
दिल्ली के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, कोटला का रास्ता साफ

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने एसडीएमसी को डीडीसीए को अस्थायी कब्जा प्रमाणपत्र देने का आदेश देकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्टूबर को वनडे मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर कराने का रास्ता साफ किया।

अदालत ने मंगलवार को साफ तौर पर कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) एक से 12 अक्टूबर की अवधि के लिए प्रमाणपत्र देगी बशर्ते डीडीसीए दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर ले। न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और सिद्धार्थ मृदुल ने यह आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने कहा था कि प्रमाणपत्र हासिल करने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और सिर्फ भूमि तथा विकास कार्यालय से अनुमति लेना बाकी है। अदालत ने डीडीसीए को एसडीएमसी को सात अक्टूबर तक संपत्ति कर के बकाये के 25 लाख रुपये जमा करने को भी कहा।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी