टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट की बादशाहत है कायम, पांचवें नंबर पर टीम इंडिया

टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कायम है विराट की बादशाहत

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2017 08:35 AM (IST)
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट की बादशाहत है कायम, पांचवें नंबर पर टीम इंडिया
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट की बादशाहत है कायम, पांचवें नंबर पर टीम इंडिया

दुबई। आइसीसी की ताजा टी 20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पर पोजीशन पर बने हुए हैं जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान का छलांग लगाते हुए नंबर दो पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच से विराट 39 अंक आगे हैं। जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इविन लेविस अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी नंबर तीन पर पहुंच गए थे। उन्होंने एक स्थान का छलांग लगाया। वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम 21 स्थान का छलांग लगाते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के इमाद वसीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूम में नंबर एक गेंदबाज हैं जबकि इमरान ताहिर को पीछे छोड़ते हुए भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर  आ गए हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन नंबर दस पर बने हुए हैं। 

टीम रैंकिंग में भारतीय टीम पांचवें नंबर पर ही है जबकि 21 रन से इंग्लैंड को हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम नंबर तीन पर पहुंच गई है। इंग्लैंड अब दूसरे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी