वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। वे दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया में सबसे तेजी से 7000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2016 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2016 09:38 AM (IST)
वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। वे दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया में सबसे तेजी से 7000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

तोड़ा एबी का रिकॉर्ड
कोहली ने इस मैच से पहले 168 वनडे की 160 पारियों में 50.95 की औसत से 6981 रन बनाए थे और उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने मेलबर्न वनडे में 10वें अोवर में जेम्स फॉकनर की गेंद पर चौका लगाते हुए जैसे ही अपने स्कोर को 20 तक पहुंचाया और इस मंजिल को हासिल कर लिया। कोहली ने 169वें वनडे की 161वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह कीर्तिमान डी'विलियर्स के नाम पर था, जिन्होंने 166 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। एबी ने यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 14 नवंबर 2014 को बनाया था।

सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले भारत की तरफ से सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने 174 पारियों में इतने रन बनाए थे। कोहली 7000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले विश्व के 36वें और भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए। कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8861), युवराज सिंह (8329) और वीरेंद्र सहवाग (8273) हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी