सचिन के बर्थडे पर फैंस को मिला गजब का तोहफा, जानिए उनकी कुछ मजेदार बातें

सचिन को बथाई देने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 02:06 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 10:05 PM (IST)
सचिन के बर्थडे पर फैंस को मिला गजब का तोहफा, जानिए उनकी कुछ मजेदार बातें
सचिन के बर्थडे पर फैंस को मिला गजब का तोहफा, जानिए उनकी कुछ मजेदार बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट की दुनिया के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। सचिन 24 अप्रैल 2017 को 44 साल के हो गए। भले ही उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए एक अरसा हो गया है, पर विश्व क्रिकेट में उनके जैसे बल्लेबाज की कमी आज भी पूरी नहीं हो सकी है। 

सचिन ने अपने करीब ढाई दशक लंबे करियर में सबसे ज्यादा 15,921 टेस्ट रन, सबसे ज्यादा 18,426 वनडे रन, सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक, सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक, सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किए। 

सचिन का नाम संगीतकार सचिनदेव बर्मन के नाम पर रखा गया था। सचिन को 'क्रिकेट का भगवान' भी कहा जाता रहा है। आपको बता दें कि लंबे समय तक क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने वाले सचिन के नाम कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वह थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट करार दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज रहे हैं। उनके नाम पर नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक वॉर्ड भी है। सचिन के अलावा उनके दोस्त विनोद कांबली के नाम भी इसी जेल में एक वॉर्ड है। 

सचिन इस समय आइपीएल में मुंबई की टीम के मेंटॉर हैं। उन्होंने 2011 के आइपीएल में  शतक भी बनाया था। आइपीएल ने सचिन की इस शतकीय पारी का वीडियो ट्वीट कर उनको जन्मदिन की बधाई दी है और उनके फैंस को जन्मदिन का मजेदार तोहफा भी दिया है।

आप भी लीजिए सचिन की उस पारी का मजा-

VIDEO - Rewind the clock: @sachin_rt's maiden #IPL ton #HappyBirthdaySachin https://t.co/RO7dWv3N88

— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2017

सचिन को बधाई देने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियां

सचिन तेंदुलकर सोमवार को 44 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएं मिलीं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेंदुलकर को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं पाजी। ईश्वर आपके जीवन में और ज्यादा खुशी और शांति दे। आप हमेशा मेरे क्रिकेट हीरो हैं।'

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर भेजे अपने बधाई संदेश में कहा, 'भारत में समय को रोक देने वाले शख्स को बधाई। जन्मदिन मुबारक।'

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'आपको बहुत-बहुत बधाई। 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस के रूप में मनाना चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आपके साथ खेलने का मौका मिला।'

वर्तमान भारतीय कोच अनिल कुंबले ने भी लिटिल मास्टर ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक सचिन। दुनिया के सबसे प्रेरक खिलाडि़यों में से एक। उम्मीद करता हूं आपका अगला साल शानदार हो।'

सचिन के साथ खेले और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'आप पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहे। जन्मदिन मुबारक पाजी।'

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'सचिन पाजी, ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। खुश रहो, तंदुरुस्त रहो। हम आपको बहुत प्यार करते हैं।'

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बधाई संदेश में लिखा, 'खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न। आपके सभी सपने और इच्छाएं पूरी हों। जन्मदिन मुबारक।'

पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद कैफ ने लिखा, 'उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई जिसने एक अरब लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाया, जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक सचिन। आपको सलाम।'पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा, 'महान सचिन तेंदुलकर को बधाई। उम्मीद करता हूं कि आने वाला साल बेहतरीन होगा।'

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक सचिन सर। आप वर्षो से हम जैसे लाखों युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।'

स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने ट्विटर पर सचिन को बधाई देते हुए लिखा, 'क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई।'

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी