सस्ते में सिमटे कंगारू, न्यूजीलैंड की वापसी

होबार्ट। मध्यम गति के युवा गेंदबाज डग ब्रेसवेल [20/3], अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ट्रेंट बोउल्ट [29/3] और अनुभवी क्रिस मार्टिन [46/3] की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने होबार्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी 136 रनों पर ही समेट दिया।

By Edited By: Publish:Sat, 10 Dec 2011 02:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2011 02:17 PM (IST)
सस्ते में सिमटे कंगारू, न्यूजीलैंड की वापसी

होबार्ट। मध्यम गति के युवा गेंदबाज डग ब्रेसवेल [20/3], अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ट्रेंट बोउल्ट [29/3] और अनुभवी क्रिस मार्टिन [46/3] की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने होबार्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी 136 रनों पर ही समेट दिया।

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 14 रनों की बढ़त प्राप्त है। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। कप्तान रास टेलर [42] और केन विलियमसन [34] नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। मैक्कुलम को 12 रन के निजी योग पर जेम्स पैटिन्सन ने फिलिप ह्यूज के हाथों कैच कराया। गुप्टिल भी इसी योग पर 16 रन बनाकर पीटर सिडल की गेंद पर ब्रैड हैडिन को कैच थमाकर चलते बने। जेसी राइडर को 16 रन के निजी योग पर माइकल हसी ने हैडिन के हाथों स्टंप कराया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे दिन शनिवार के खेल की शुरुआत पहले दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज डेविड वार्नर [7] और उस्मान ख्वाजा [01] ने की। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया की ओर से सिडल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान माइकल क्लार्क ने 22 रनों का योगदान दिया जबकि पैटिन्सन 17 रन और वार्नर 15 रन बनाकर आउट हुए। सिडल और पैटिन्सन ने आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग [5] सहित आस्ट्रेलिया के कुल छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जबकि नाथन ल्योन एक रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने एक विकेट चटकाया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी