धौनी की बढ़ी चिंता, इस खिलाड़ी ने घर जाने की धमकी दे दी

आइपीएल में पहली बार शिरकत कर रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन लगातार पांच मैच हारकर जूझ रही इस टीम की किस्मत ने गुरुवार को फिर करवट ली है। धौनी के नेतृत्व वाली आरपीएस की टीम आइपीएल-9 के 33वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 06:52 PM (IST)
धौनी की बढ़ी चिंता, इस खिलाड़ी ने घर जाने की धमकी दे दी

नई दिल्ली। आइपीएल में पहली बार शिरकत कर रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन लगातार पांच मैच हारकर जूझ रही इस टीम की किस्मत ने गुरुवार को फिर करवट ली है। धौनी के नेतृत्व वाली आरपीएस की टीम आइपीएल-9 के 33वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट के बड़े अंतर से हराकर जीत की पटरी पर लौटी।

आइपीएल में आरपीएस के लिए डेब्यू करने वाले उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। ख्वाजा ने रहाणे के साथ पहले विकेट लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की और 30 रन बनाए।

हालांकि मुकाबले से पहले ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की जर्सी के साथ एक ट्वीट में लिखा, 'पुणे की टीम 'ख्वजा' के खेलने आने की उम्मीद कर रहे हैं, अच्छा होगा कि मैं वापस लौट जाऊं।'

दरअसल ये पूरा मामला एक मजाकिया अंदाज़ में हुआ। ख्वाजा की जर्सी पर एक टाइपिंग एरर हुआ और अंग्रेजी में उनके नाम की स्पेलिंग से अंग्रेजी का 'ए' शब्द छूट गया। जिस वजह से उस्मान 'ख्वाजा' का नाम जर्सी पर 'ख्वजा' हो गया।

ख्वाजा के इस ट्वीट के बाद तुरंत उन्हीं के हमवतन और सनराइजर्स हैदाराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने ट्वीट कर कहा, आइपीएल में तुम्हारा स्वागत है दोस्त (उस्मान ख्वाजा), और 100 नंबर जर्सी को लेकर चिंता? वैसे ये नया नाम 'ख्वजा' काफी कूल है। इसके बाद ख्वाजा ने वॉर्नर को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'वैसे इस गलती का पॉज़ीटिव साइड दिखाने के लिए शुक्रिया। जबकि मेरे बाकी सभी नंबर किसी न किसी खिलाड़ी को मिल गए हैं।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी