न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, भारत के खिलाफ पहली बार किया ये काम

केन विलियमसन ने कोटला वनडे में शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला। भारतीय सरजमी और भारत के खिलाफ ये विलियमसन का पहला शतक रहा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 07:17 PM (IST)
न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, भारत के खिलाफ पहली बार किया ये काम

नई दिल्ली। भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला। भारतीय सरजमी और भारत के खिलाफ ये विलियमसन का पहला शतक रहा।

जमाया करियर का 8वां शतक

ये शतक विलियमसन के वनडे करियर का 8वां शतक रहा। विलियमसन ने शतक जमाने के लिए 109 गेंदों का सामना किया। इस शतक में विलियमसन के बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जिस समय न्यूज़ीलैंड के कप्तान बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आए थे, तब कीवी टीम मश्किलों से घिरी हुई थी। मैच की दूसरी ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल आउट हो गए थे। इसके बाद विलियमसन ने दबाव में समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि बीच के ओवर्स में विलियमसन ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए ना सिर्फ अपने बल्कि न्यूज़ीलैंड के स्कोर को भी गति प्रदान की।

विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए लाथम के साथ मिलकर 120 रन की साझेदारी की। लाथम के आउट होने के बाद विलियमसन ने टेलर के साथ 38 रन जोड़े। इसके बाद एंडरसन के साथ मिलकर विलियमसन ने 46 रन की पार्टनरशिप की, हालांकि रॉन्की के साथ मिलकर वो 9 रन ही जोड़ पाए ते कि वो खुद ही आउट हो गए।

विलियमसन ने 128 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली जिसमें 18 चौके और 1 छक्का लगाया। अमित मिश्रा ने रहाणे के हाथों कैच करा कर विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी