कुक के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने जो रूट

जो रूट को इंग्लिश टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2017 09:36 AM (IST)
कुक के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने जो रूट
कुक के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने जो रूट

लंदन, एएफपी। जो रूट इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान, जबकि बेन स्टोक्स उपकप्तान होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा की।

यॉर्कशायर के बल्लेबाज रूट एलिस्टेयर कुक की जगह लेंगे। कुक ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-4 की करारी शिकस्त के बाद पिछले हफ्ते कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने रिकॉर्ड 59 मैचों में टीम की कमान संभाली। कुक की कप्तानी में ही पदार्पण करने वाले रूट अब इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। वह इससे पहले टीम के उपकप्तान थे। 26 वर्षीय रूट इंग्लैंड के 80वें कप्तान होंगे।

इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक लंबी अवधि के प्रारूप में अपना कॅरियर जारी रखेंगे। रूट को इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड और कोच ट्रेवर बेलिस व सहायक कोच पॉल फारब्रेस का साथ मिलेगा।

ईसीबी के निदेशक और पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि वह (रूट) अगले कप्तान के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति थे। मुझे खुशी है कि उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली है।

chat bot
आपका साथी