जसप्रीत बुमराह ने ओडिशा को 184 पर रोका

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में ओडिशा को 184 रन पर रोक दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 24 Dec 2016 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 24 Dec 2016 09:12 PM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने ओडिशा को 184 पर रोका

जयपुर, प्रेट्र। जसप्रीत बुमराह (4/33) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में ओडिशा को आठ विकेट पर 184 रन पर रोक दिया। ओडिशा अभी भी गुजरात (263) से पहली पारी के आधार पर 79 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीपक बेहरा 34 और बसंत मोहंती चार रन बनाकर क्रीज पर थे।

गुजरात ने सुबह अपनी पारी 197/6 रन से आगे बढ़ाई और 263 पर पूरी टीम आउट हो गई। रुश कलारिया (73) और चिराग गांधी (81) ने सातवें विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। इनके अलावा मेहुल पटेल ने 28 रन की पारी खेली। ओडिशा की ओर से बसंत मोहंती ने पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 16वीं बार एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक रन के कुल स्कोर पर उसने रंजीत सिंह का विकेट गंवा दिया। इसके बाद संदीप पटनायक (43) और सुभ्रांशु सेनापति (30) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। इस जोड़ी के टूटते ही ओडिशा की पारी बिखर गई। एक समय ओडिशा 101 के कुल स्कोर पर सात विकेट गंवा चुका था। ऐसा लग रहा था कि वह 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा, लेकिन बेहरा ने सूर्यकांत प्रधान (47) के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर स्कोर 173 तक पहुंचाया। बुमराह के अलावा रुश ने दो विकेट चटकाए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी