पुजारा रचेंगे इतिहास, जानिए कौन-कौन से भारतीय धुरंधर अब तक कर चुके हैं ये कमाल

अब तक इस बल्लेबाज ने सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो इस सफलता को हासिल करके एक नया इतिहास रचेंगे।

By Shivam AwasthiEdited By: Publish:Wed, 02 Aug 2017 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 03 Aug 2017 12:12 PM (IST)
पुजारा रचेंगे इतिहास, जानिए कौन-कौन से भारतीय धुरंधर अब तक कर चुके हैं ये कमाल
पुजारा रचेंगे इतिहास, जानिए कौन-कौन से भारतीय धुरंधर अब तक कर चुके हैं ये कमाल

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से कोलंबो में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। मैच के दौरान तो कई रिकॉर्ड्स बनने की उम्मीद की जा रही होगी लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज करेगा। ये खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा।

- सबकी नजरें पुजारा पर

इस टेस्ट मैच में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें 29 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा पर टिकी होंगी। पिछले मुकाबले में 153 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाला ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में उतरते ही एक बड़ी कामयाबी हासिल करेगा। कामयाबी 50वां टेस्ट मैच खेलने की। राजकोट (गुजरात) के इस बल्लेबाज ने अब तक 49 मैचों में 52.18 की औसत से 3966 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रनों का रहा है। पुजारा के टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हुई थी। 

- आखिर क्यों खास है ये रिकॉर्ड, किसने-किसने हासिल की ये सफलता

भारत के क्रिकेट इतिहास में कम ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं और यही बात इस आंकड़े को बेहद खास बनाता है। पुजारा 31वें भारतीय खिलाड़ी होंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने मैचों की संख्या 50 तक पहुंचाई है। पिछले ही मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने वाले भारत के 30वें खिलाड़ी बने थे। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ियों ने ये सफलता हासिल की है और किसके नाम कितने मैच दर्ज हैं.....

1. सचिन तेंदुलकर- 200

2. राहुल द्रविड़- 163

3. वीवीएस लक्ष्मण- 134 

4. अनिल कुंबले- 132

5. कपिल देव- 131

6. सुनील गावस्कर- 125

7. दिलीप वेंगसरकर- 116

8. सौरव गांगुली- 113

9. हरभजन सिंह- 103

10. वीरेंद्र सहवाग- 103

11. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 99

12. जहीर खान- 92

13. गुंडप्पा विश्वनाथ- 91

14. एमएस धौनी- 90

15. सइद किरमानी- 88

16. रवि शास्त्री- 80

17. इशांत शर्मा- 77

18. मोहिंदर अमरनाथ- 69

19. बिशन सिंह बेदी- 67

20. जवागल श्रीनाथ- 67

21. पॉली उमरीगर- 59

22. बीएस चंद्रशेखर- 58

23. गौतम गंभीर- 58

24. विराट कोहली- 58

25. एस वेंकटराघवन- 57

26. चंदू बोर्डे- 55

27. वीएल मांजरेकर- 55

28. नवजोत सिंद्धू- 51

29. मुरली विजय- 51

30. रविचंद्रन अश्विन- 50

- कुछ खास और दिलचस्प बातें..

मौजूदा भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों में सिर्फ छह ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया है या उस आंकड़े तक पहुंचे हैं। ये खिलाड़ी हैं- हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, गौतम गंभीर, विराट कोहली, मुरली विजय और रविचंद्रन अश्विन।

सचिन तेंदुलकर (200) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन का 200वां टेस्ट मुंबई में खेला गया था और उसी दिन उनकी क्रिकेट से विदाई हुई थी।

इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी सचिन से 32 मैच पीछे रहे। वो खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ।

अब तक टेस्ट क्रिकेट में जहां सिर्फ 30 भारतीय क्रिकेटरों ने पचास मैचों का आंकड़ा छुआ है वहीं 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सिर्फ 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर सके हैं। दुनिया में सिर्फ 66 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में मैचों का शतक लगा पाए हैं। 

मोहम्मद अजहरुद्धीन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 100 टेस्ट मैचों का आंकड़ा छूने से सिर्फ एक मैच दूर रह गए। अजहर ने 1984 से 2000 के बीच 99 टेस्ट खेले।

chat bot
आपका साथी