एक साथ कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कोरोना वायरस की चपेट में, इन चारों के टेस्ट पॉजिटिव

हाल ही में भारत में खेली गई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने वाले चार भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। इसके बाद से तीन अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 07:06 AM (IST)
एक साथ कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कोरोना वायरस की चपेट में, इन चारों के टेस्ट पॉजिटिव
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान के साथ- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गजों के एक साथ कोरोना के चपेट में आने की खबर सामने आई है। हाल ही में भारत में खेले गई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने वाले चार भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। इसके बाद से तीन अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

शनिवार को सचिन ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर दी। इसके बाद शाम को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले यूसुफ पठान ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद रविवार को पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमित होने की बात उन्होंने बताई और अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

इरफान के बड़े भाई और इंडिया लीजेंड टीम के साथी यूसुफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उनके टेस्ट का इंतजार था। यह वायरस संपर्क में आने से फैसलता है लिहाजा उनके भी कोरोना पॉजिटिव होने की उम्मीद की जा रही थी। सोमवार को रात इरफान ने ट्वीट करते हुए आखिरकार अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।

pic.twitter.com/4E7agmuQl1

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 29, 2021

इरफान ने सोमवार रात लगभग सवा 10 बजे अपने कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मेरे अंदर किसी तरह से लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं।मैंने अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटाइन करने की सलाह दूंगा। मैं हर किसी से बस यही एक बात करना चाहूंगा कि मास्क पहने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें। 

गौरतलब है हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में भारत और श्रीलंका की लीजेंड टीमें फाइनल में पहुंची थी। भारत ने यहां मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम की कप्तानी सचिन कर रहे थे और उनके साथ वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे। 

chat bot
आपका साथी