हरभजन और केदार को सीएसके ने निकाला तो अब इन टीमों का मिला सहारा, अपने बेस प्राइस पर बिके दोनों

IPL auction 2021 पिछले सीजन यानी 2020 में हरभजन सिंह और केदार जाधव सीएसके का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन के लिए इस टीम ने दोनों को ही रिलीज कर दिया था। अब इस सीजन में हरभजन सिंह और केदार अलग-अलग टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:38 PM (IST)
हरभजन और केदार को सीएसके ने निकाला तो अब इन टीमों का मिला सहारा, अपने बेस प्राइस पर बिके दोनों
हरभजन सिंह और केदार जाधव आइपीएल 2021 की नीलामी में अपने बेस प्राइस पर बिके (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL auction 2021: आइपीएल 2021 की नीलामी के पहले राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव नहीं बिके, लेकिन दूसरे राउंड में उनकी किस्मत संवर गई और उन्हें नया ठिकाना मिल ही गया। हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा तो वहीं दूसरी तरफ केदार जाधव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना भरोसा जताते हुए उनके बेस प्राइस यानी दो करोड़ में खरीदा। 

हरभजन सिंह और केदार जाधव पिछले सीजन में सीएसके का हिस्सा थे, लेकिन हरभजन सिंह ने यूएई में आयोजित आइपीएल 2020 में निजी कारणों से हिस्सा लेने से मना कर दिया था तो वहीं केदार जाधव का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद सीेएसके ने हरभजन सिंह और केदार जाधव को आइपीएल के 14वें सीजन से पहले अपनी टीम से बाहर कर दिया था। 

हरभजन सिंह का आइपीएल करियर काफी शानदार रहा है और वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। हरभजन सिंह का आइपीएल करियर साल 2008 में ही शुरू हुआ था और लगातार 12 सीजन तक खेले। वो पहली बार 13वें सीजन में नहीं खेले थे। आइपीएल के 12 सीजन में उन्होंने कुल 160 मैच खेले हैं और उसमें उनके नाम पर 150 विकेट दर्ज है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है और ये प्रदर्शन उन्होंने आइपीएल 2011 में किया था। 

केदार जाधव की बात करें तो वो मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वो आइपीएल में साल 2010 से खेल रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई भी सीजन बहुत यादगार नहीं रहा है। पिछले 10 सीजन में वो सिर्फ एक बार ही 200 से ज्यादा रन बना पाए थे। साल 2017 में उन्होंने 13 मैचों में 267 रन बनाए थे। उनके पूरे आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 87 मैचों में 22.82 की औसत से 1141 रन बनाए हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 124.15 का रहा है। 

chat bot
आपका साथी