IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल आज आ सकता है सामने, 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

IPL 2021 के बाकी बचे सीजन का शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ द्वारा आज जारी किया जा सकता है। आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने हैं जिसका ऐलान हो चुका है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 11:04 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 11:04 AM (IST)
IPL 2021 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल आज आ सकता है सामने, 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला
आइपीएल 2021 का बाकी सत्र यूएई में खेला जाएगा (फोटो आइपीएल ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आज यानी 28 जून को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही आइपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ सकता है। क्रिकेट फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। आइपीएल के बाकी बचे 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने हैं।

यूएई की सरजमीं पर आइपीएल 2021 के बाकी बचे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 से पहले ये टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है, क्योंकि यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह के मैदान पर ही टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसे में वहां की परिस्थितियों से रूबरू होने के लिए आइपीएल अच्छा टूर्नामेंट है।

गौरतलब है कि आइपीएल 2021 का आयोजन भारत में किया जा रहा था। शुरुआत में सब कुछ सही चला, लेकिन जैसे ही टीमों का आवागमन एक शहर से दूसरे शहर में हुआ तो कोरोना वायरस के केस सामने आने लगे। कुछ ही केस सामने आने के बाद बीसीसीआइ ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। 2 मई को आइपीएल के 14वें सीजन का आखिरी मैच खेला गया था। इसके बाद लगातार दो मुकाबलों को कोरोना के कारण रीशेड्यूल किया गया, लेकिन टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पाया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूएई में आइपीएल का पिछला सीजन खेला गया था और टूर्नामेंट के शुरुआत में कुछ कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन बीच में एक भी केस सामने नहीं आया था। यही कारण है कि बीसीसीआइ ने इस वजह से भी आइपीएल 2021 को यूएई शिफ्ट किया है। इसके पीछे एक कारण ये भी है कि सितंबर और अक्टूबर में देश में मानसून रहता है। ऐसे में अलग-अलग शहरों में आइपीएल का आयोजन इस अवधि में नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी