IPL 2020: MS Dhoni की CSK खास वजह से बाकी टीमों से पहले जाएगी यूएई, नजर चौथे टाइटल पर

IPL 2020 MS Dhoni समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी अन्य टीमों से पहले यूएई जाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 01:49 PM (IST)
IPL 2020: MS Dhoni की CSK खास वजह से बाकी टीमों से पहले जाएगी यूएई, नजर चौथे टाइटल पर
IPL 2020: MS Dhoni की CSK खास वजह से बाकी टीमों से पहले जाएगी यूएई, नजर चौथे टाइटल पर

नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhoni की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर अब आइपीएल में चौथी जीत पर टीकी है। तीन बार आइपीेएल खिताब जीत चुकी ये टीम एक बार फिर आइपीेएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहती है और इसके लिए तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती है। कोविड 19 महामारी की वजह से मार्च में आइपीएल की शुरुआत नहीं हो सकी, लेकिन अब ये यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। अब खबर ये सामने आ रही है कि सीएसके की पूरी टीम यूएई में अन्य टीमों से पहले जाएगी जिससे कि वो यहां के कंडीशन में पूरी तरह से ढ़ल जाएं। 

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक एमएस धौनी और उनकी पूरी टीम अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई पहुंच जाएगी जबकि अन्य 7 टीमें अगस्त के तीसरे सप्ताह में यहां पहुंचेगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट का कहना है कि कोविड 19 महामारी की वजह से खिलाड़ी लंबे अरसे से अपने घरों में हैं और इतने लंबे अंतराल के बाद खुद को खेल के मुताबिक तैयार करने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए। 

सीएसके में सबसे ज्यादा फोकस टीम के कप्तान एम एस धौनी पर होगा क्योंकि वो 2019 वनडे वर्ल्ड कप से बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि मार्च की शुरुआत में उन्होंने सीएसके के कैंप में हिस्सा जरूर लिया था, लेकिन उस वक्त कोरोना महामारी की वजह से इस लीग को स्थगित करना पड़ा था। आइपीएल 2020 की पूरी शेड्यूल अभी तय नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सबके सामने पूरा शेड्यूल होगा। सीएसके में धौनी के अलावा और भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। 

यूएई में ये दूसरा मौका होगा जब आइपीएल का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले साल 2014 में आइपीएल के 7वें सीजन के आधे मैच यहां पर खेले गए थे। भारत में आम चुनाव की वजह से बीसीसीआइ ने ये फैसला किया था। कोविड 19 महामारी से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आइपीएल का आयोजन तोहफे की तरह है। गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया है कि इसके आयोजन से देश के लोगों का मूड बदल जाएगा। 

chat bot
आपका साथी