IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें नियुक्त किया मुख्य कोच, जानिए क्या है खासियत

IPL 2019: टी-20 क्रिकेट में अपटन बेहद अनुभवी हैं। उन्होंने आइपीएल, बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के साथ काम किया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:01 AM (IST)
IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें नियुक्त किया मुख्य कोच, जानिए क्या है खासियत
IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें नियुक्त किया मुख्य कोच, जानिए क्या है खासियत

मुंबई, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 12वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने पैडी अपटन को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। रॉयल्स ने आइपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। अपटन चार साल तक रॉयल्स के कोच रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में 2013 में रॉयल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आइपीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और उसी साल टीम चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी पहुंची थी। उनके मार्गदर्शन में टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए लगातार 13 मैचों में जीत दर्ज की थी।

रॉयल्स के क्रिकट प्रमुख जुबिन भरूचा ने कहा, 'वह टीम में जो अनुभव और ज्ञान लेकर आएंगे उसकी तुलना नहीं की जा सकती। एक कोच, मेंटोर और ट्रेनर के रूप में पैडी अपटन मॉर्डन स्पोर्ट से भलीभांति परिचित हैं। हम टीम में उन्हें वापस जोड़कर उत्साहित महसूस कर रहे हैं और नए सीजन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।'

We welcome @PaddyUpton1 as the Head Coach of Rajasthan Royals.

“The experience and knowledge that he brings to the table is unparalleled. Paddy Upton is well versed with the rigours of modern day sport.” - Zubin Bharucha, Head of Crickethttps://t.co/3PYDUMjhLG

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 13, 2019

टी-20 क्रिकेट में अपटन बेहद अनुभवी हैं। उन्होंने आइपीएल, बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के साथ काम किया है। वह चार वर्षो तक बिग बैश में खेलने वाली टीम सिडनी थंडर के कोच रहे और 2016 में टीम को खिताब तक पहुंचाया।

रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पैडी टीम में शामिल हो रहे हैं। हम रॉयल्स परिवार में उनका दोबारा स्वागत करते हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो राजस्थान रॉयल्स से परिचित हैं और खेल में शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल की है।'

गैरी क्रर्स्टन के कार्यकाल के दौरान अपटन ने भारतीय क्रिकेट टीम के मैंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में भी काम किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी