आइसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर, कीवी टीम तीसरे नंबर पर पहुंची

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया इस वक्त दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:59 AM (IST)
आइसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर, कीवी टीम तीसरे नंबर पर पहुंची
आइसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर, कीवी टीम तीसरे नंबर पर पहुंची

दुबई। आइसीसी की नई वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस वक्त इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है और उसके 126 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम के 122 अंक जबकि तीसरे स्थान पर 112 अंक के साथ कीवी टीम मौजूद है। 

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था और इसकी वजह से कीवी टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर चली गई थी। अब बांग्लादेश को उसने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और उसे उसका फायदा मिला। न्यूजीलैंज को इस जीत के बाद एक अंक मिला जिसकी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के 111 अंक हैं। 

न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार का असर बांग्लादेश के अंक पर तो हुआ लेकिन उसकी रैंकिंग जस की तस बनी हुई है। फिलहाल बांग्लादेश के 90 अंक हैं और वो सातवें नंबर पर बना हुआ है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर है और उसके 102 अंक हैं। वहीं 100 रेटिंग अंक के साथ कंगारू टीम छठे नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत दो मार्च से होगी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी