भारतीय बल्लेबाज ने कोरोना वायरस को दी मात, IPL 2020 में खेलेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए

भारतीय बल्लेबाज ने कोरोना वायरस को हरा दिया है और वो इस सीजन में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:35 PM (IST)
भारतीय बल्लेबाज ने कोरोना वायरस को दी मात, IPL 2020 में खेलेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए
भारतीय बल्लेबाज ने कोरोना वायरस को दी मात, IPL 2020 में खेलेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज करुण नायर आइपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। करुण नायर दो सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 19 सितंबर में यूएई में शुरू होने वाले IPL 2020 के लिए अपनी टीम पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कोरोना वायरस को हरा दिया है और खेलने के लिए तैयार हैं। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक करुण नायर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो हफ्तों तक पृथकवास में रहे। इसके बाद जब उनका टेस्ट कराया गया तो वो निगेटिव पाए गए। हालांकि उनकी रिपोर्ट पर आइपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बीसीसीआइ के एक सूत्र ने पीटीआइ से कहा कि पृथकवास के बाद करुण नायर का जब 8 अगस्त को टेस्ट कराया गया तो वो निगेटिव पाए गए। पंजाब की टीम 20 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी, लेकिन इससे पहले उन्हें तीन टेस्ट में निगेटिव आना होगा। 

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक वो अब पूरी तरह से ठीक है। उनमें अब इस वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे और वो पूरे समय ठीक रहे। दो हफ्तों बाद उसकी जांच नेगेटिव आयी और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब वह टीम के यूएई रवाना होने से पहले अन्य सदस्यों की तरह ही कोविड-19 की जांच कराएंगे। करुण नायर भारत के लिए 2017 में अंतिम बार खेले थे और टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाला यह क्रिकेटर 2018 से किंग्स इलेवन पंजाब के सदस्य रहे हैं। पंजाब ने अब तक एक बार भी आइपीएल खिताब नहीं जीता है और अब टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल अपनी टीम को खिताब तक ले जाने में सफल हो पाते हैं या नहीं। 

chat bot
आपका साथी