एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाक कप्तान ने कही ये बड़ी बात

एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से सामना 19 सितंबर को होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:20 PM (IST)
एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाक कप्तान ने कही ये बड़ी बात
एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाक कप्तान ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से सामना 19 सितंबर को होगा। इस मैच को लेकर फैंस के अलावा खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। इस मैच के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाला हर मैच काफी अहम होता है। 

सरफराज अहमद ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाला हर एक मुकाबला अहम होता है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ मुकाबला लगभग डेढ़ साल पहले हुआ था, इसलिए उस मैच की बात नहीं की जा सकती। हम अगर फाइनल में भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो हम दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले होंगे। एक प्रोफेशनल टीम होने के नाते हमें आगे की तरफ देखना होता है और दोनों ही टीमों की नजर इसी चीज पर होने वाली है। पाकिस्तान टीम की फॉर्म इस समय काफी शानदार चल रही है और वो एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के साथ है और वो अपना पहला मैच 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेंगे।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम की तैयारी को लेकर सरफराज अहमद ने कहा कि किसी भी टीम के लिए जीत की लय काफी जरूरी होती है। चैंपियंस ट्रॉफी के समय हमने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज की फॉर्म को आगे लेकर गए। हम अभी भी उसी को दोहराना चाहेंगे। हम हांगकांग के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में लय हासिल करते हुए भारत के खिलाफ उसे जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष विश्व कप होना है और ऐसे में एशिया कप सभी टीमों की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी