Ind vs SA: गांगुली ने रांची टेस्ट में किया नहीं जाने का फैसला, फुटबॉल की ओपनिंग में लेंगे हिस्सा

पहले रांची टेस्ट को देखने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली के जाने की बात थी लेकिन अब खबर है वह रांची टेस्ट देखने नहीं जाएंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 04:36 PM (IST)
Ind vs SA: गांगुली ने रांची टेस्ट में किया नहीं जाने का फैसला, फुटबॉल की ओपनिंग में लेंगे हिस्सा
Ind vs SA: गांगुली ने रांची टेस्ट में किया नहीं जाने का फैसला, फुटबॉल की ओपनिंग में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची में खेलने उतरेगी। भारत टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे है और इसे अपने नाम कर चुका है। साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने जैसा होगा जबकि भारत के लिए क्लीन स्वीप का बेहतरीन मौका होगा।

यह मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची पर खेला जाना है। पहले इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली के जाने की बात थी लेकिन अब खबर है वह रांची टेस्ट देखने नहीं जाएंगे। जानकारी के मुताबिक गांगुली इंडियन सुपर लीग की ओपनिंग में शामिल होने की वजह से रांची टेस्ट देखने नहीं पहुंच पाएंगे।

भारतीय फुटबॉल लीग ISL के नए सीजन की शुरुआत रविवार को कोच्चि में होने रही है। गांगुली इस लीग का चेहरा हैं और वह सीजन के पहले मुकाबला के लिए कोच्चि में रहेंगे। पहला मैच केरल ब्लास्टर्स और दो बार की विजेता टीम एटीके के बीच होगा। गांगुली ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, ‘‘मैं इस बार इंडियन सुपर लीग का चेहरा हूं और उनके लिए शूटिंग करूंगा। केरल में ओपनिंग मैच में मुझे मौजूद रहना होगा इसी वजह से रांची टेस्ट देखने नहीं जा पाउंगा।  

23 अक्टूबर को BCCI अध्यक्ष बनाने की औपचारिकता होगी पूरी

सोमवार 14 अक्टूबर को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की घोषणा करते हुए गांगुली के नाम के नाम का ऐलान किया था।  

भारत ने सीरीज कर ली है अपने नाम 

3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मैच को 203 रन से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से मात दी थी। 

chat bot
आपका साथी