हार या जीत से अलग नहीं होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा

जोहिनसबर्ग में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का जो नतीजा होगा वो हार या जीत से इतर नहीं होगा। इस मैच में दोनों टीमों के पास जीत का मौका है। मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर 46 रन पर नाबाद हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 07:56 AM (IST)
हार या जीत से अलग नहीं होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा
India को जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए (फोटो AFP)

जोहानिसबर्ग, प्रेट्र। यहां के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का नतीजा आज यानी गुरुवार को निकलने की पूरी संभावना है। इस मैच का नतीजा हार या जीत से अलग नहीं होगा, क्योंकि मुकाबले में अभी दो दिन का खेल बाकी है और सिर्फ एक पारी ही बाकी रह गई है, जिसमें से दो विकेट गिर चुके हैं। ऐसे में भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका दोनों के ही पास मुकाबले को जीतने का मौका है।

कप्तान डीन एल्गर ठोस नाबाद पारी और दो उपयोगी साझेदारियों से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाकर 240 रन का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदें जीवंत रखी। एल्गर अभी 121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने एडन मार्क्रम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां करके भारत को हावी होने से रोका।

तीसरे दिन के स्टंप उखड़ने के समय एल्गर के साथ रासी वान डेर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है। अपनी पहली पारी में 202 रन बनाने वाले भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। वांडरर्स में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम है जिसने 2011 में 310 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

अगर साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबले के चौथे दिन यानी आज गुरुवार 6 जनवरी को 122 रन बनाने में सफल होती है तो मेजबान टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर लेगी, जबकि इतने रन बचाते हुए भारतीय टीम आठ विकेट चटकाने में सफल होती है तो इतिहास रचा जाए कि भारत ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में हरा दिया। मुकाबले के ड्रा होने के चांस कम हैं।

chat bot
आपका साथी