आइए जानते हैं 500वें टेस्ट मैच में सामने आए, ये दिलचस्प आंकड़े

500वें टेस्ट में जीत इंडिया ने मैच जीत रचा इतिहास, ये हुआ मैच में खास

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 12:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 01:36 PM (IST)
आइए जानते हैं 500वें टेस्ट मैच में सामने आए, ये दिलचस्प आंकड़े

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 500 वें ऐतिहासिक टेस्ट मैच को 197 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।टीम इंडिया की ये टेस्ट में 130 वीं जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।रविंद्र जडेजा को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। आइए जानते हैं कि मैच में सामने आए ये दिलचस्प आंकड़े

आइए जानते हैं कि मैच में सामने आए ये दिलचस्प आंकड़े

- 617 रनों का लक्ष्य भारत ने 2007-08 में न्यूजीलैंड को दिया था। उसके बाद सबसे बड़ा लक्ष्य इस टेस्ट मैच में 434 रनों का दिया है

- 03 बार ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत के 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इससे पहले नागपुर और अहमदाबाद में कीवियों ने ऐसा किया था

- 276 रन वेस्टइंडीज ने 1987-88 में भारत में चौथी पारी में बनाए थे। ये किसी मेहमान टीम का भारत में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर है

- कोहली दूसरी पारी में 18 रन पर आउट हुए। उन्होंने पिछली पांच पारियों में कुल 78 बनाए हैं।

- अश्विन ने कानपुर में अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

- अश्विन दुनिया में टेस्ट मैच में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

- मिचेल सेंटनर इस टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने के अलावा 5 विकेट लेकर, भारत में 28 वर्षों बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले कीवी खिलाड़ी बने।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी