अब भारत-द.अफ्रीका सीरीज को 'गांधी-मंडेला सीरीज' नाम से जाना जाएगा

बीसीसीआइ और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने आज ऐलान कर दिया कि अब आगे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सभी द्विपक्षीय सीरीज का नाम 'महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीराज' होगा। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज अब 'फ्रीडम ट्रॉफी' के लिए होगी जो महात्मा

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 06:22 PM (IST)
अब भारत-द.अफ्रीका सीरीज को 'गांधी-मंडेला सीरीज' नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली। बीसीसीआइ और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने आज ऐलान कर दिया कि अब आगे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सभी द्विपक्षीय सीरीज का नाम 'महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीराज' होगा। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज अब 'फ्रीडम ट्रॉफी' के लिए होगी जो महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को समर्पित होगी।

बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, 'आजादी के लिए संघर्ष हम दोनों देशों के बीच एक समान कड़ी रही है। महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने हमारे देशों को अहिंसा के पथ पर चलते हुए आजादी दिलाई और पूरी दुनिया को प्ररित किया। हम इस ट्रॉफी को महात्मा और मदीबा को समर्पित करते हैं।' वहीं, बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, 'टेस्ट सीरीज का नाम 'फ्रीडम ट्रॉफी' रखा गया है। वो फ्रीडम (आजादी) जिसके लिए महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने अपनी जान दे दी और देश को आजाद होकर सालों से चली आ रही गुलामी से मुक्त होने का मौका दिया।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरी तरफ क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने कहा, 'महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे महान नामों ने हमारे ऊपर बहुत बडी़ जिम्मेदारी सौंपी कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चल सकें। सबसे बड़ी बात ये रही कि वो हमेशा सही के साथ रहे और अपनी निजी जिंदगी कुर्बान करते हुए आजादी के लिए लड़े, फिर चाहे उसके लिए कितना भी समय लगा हो।' इसके अलावा सीएसए के सीइओ हारुन लोर्गट ने कहा, 'दोनों देशों के लोगों के लिए महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों पर चलने से बड़ा फर्ज और कोई नहीं है। क्रिकेट प्रेमी होने के नाते हमें मैदान पर जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहिए लेकिन हमेशा जंग भी इन दो महान हस्तियों (गांधी-मंडेला) के दिखाए रास्ते पर लड़नी चाहिए। दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय सीरीज को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम समर्पित करना हमारे देश के लोगों व क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर है। हम नेल्सन मंडेला फाउंडेशन को समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैंं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी