भारत से पहले इन चार देशों ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था

भारत ने 71 वर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 08:35 PM (IST)
भारत से पहले इन चार देशों ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था
भारत से पहले इन चार देशों ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था

 नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर लेने के बाद भारत आठ देशों में टेस्ट सीरीज जीतने वाला देश बन गया। टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं भारत के साथ-साथ इंग्लैंड ने भी आठ देशों में टेस्ट सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड को अब तक जिंबाब्वे में किसी भी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो टीमें ही ऐसी हैं जिन्होंने नौ अलग-अलग देशो में टेस्ट सीरीज जीती हैं। ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अब SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले देशों में शुमार हो गई है। आइए एक नजर डालते हैं कि भारत ने कब-कब और कितने अंतर से इन देशों में टेस्ट सीरीज जीता है। 

दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की सीरीज जीत

अंतर, देश, वर्ष

3-1, न्यूजीलैंड, 1967/68

1-0, इंग्लैंड, 1971

2-0, इंग्लैंड, 1986

1-0, इंग्लैंड, 2007

1-0, न्यूजीलैंड, 2008/09

2-1, ऑस्ट्रेलिया, 2018/19

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथी बार विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। एक नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर जिससे पता लगता है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में कब और कितने के अंतर से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। 

विराट की कप्तानी में विदेश में सीरीज जीत

अंतर, देश, वर्ष

2-1, श्रीलंका, 2015

2-0, वेस्टइंडीज, 2016

3-0, श्रीलंका, 2017

2-1, ऑस्ट्रेलिया, 2018/19

भारतीय टीम दुनिया की पांचवीं ऐसी टीम बन गई जिसने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। भारत से पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड कंगारू टीम को उनकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराने का कमाल कर चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली विदेशी टीमें

विदेशी टीम-सीरीज जीत

इंग्लैंड-13 बार

वेस्टइंडीज-04 बार

दक्षिण अफ्रीका-03 बार

न्यूजीलैंड-01 बार

भारत-01 बार

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी