Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में की थी ये बड़ी गलती, ICC ने ठोका जुर्माना

Ind vs Eng भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था और नतीजा ड्रॉ के रूप में निकलकर सामने आया था लेकिन अब आइसीसी ने इस मैच में दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 01:52 PM (IST)
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में की थी ये बड़ी गलती, ICC ने ठोका जुर्माना
India और England के बीच टेस्ट सीरीज जारी है (फोटो ईसीबी)

दुबई, एएनआइ। Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। इस स्थिति में आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के निर्धारित अंक दोनों टीमों को दे दिए थे, लेकिन अब आइसीसी ने भारत और इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना ठोका है और दोनों टीमों को सजा भी दी है, क्योंकि नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए इंग्लैंड और भारत पर जुर्माना लगा है और आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ अंक भी काट लिए गए हैं।

नॉटिंघम टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए बुधवार को आइसीसी ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी जुर्माने के तौर पर काटे गए हैं। आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने समय सीमा को ध्यान में रखने के बाद दोनों पक्षों को अपने लक्ष्य से दो ओवर कम फेंके जाने का दोषी पाया है।

खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए आइसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है। इसके अलावा, आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक पक्ष को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। इसी तरह दोनों टीमों को दो-दो अंकों का दंड दिया गया है, क्योंकि दोनों टीमों ने निर्धारित समय में अपने सभी ओवर नहीं फेंके।

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है। मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिल्स ने विराट और रूट पर स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे।

chat bot
आपका साथी