Ind vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

India vs South Africa धर्मशाला टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 09:29 PM (IST)
Ind vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Ind vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa: टीम इंडिया अपनी धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है। चार वर्ष के बाद एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मुकाबला धर्मशाला में 15 सितंबर को होगा। चार वर्ष पहले यानी वर्ष 2015 में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच जब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी तब भारतीय टीम को अपनी ही धरती पर इस सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पर इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। 

साउथ अफ्रीकी टीम इस बार दौरे पर जरूर आई है, लेकिन टीम में बड़े खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर दिख रही है। इस टीम के साथ एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन जैसे स्टार खिलाड़ी अब नहीं हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था वहीं टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टीम का मनोबल काफी उंचा है। 

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है उनमें ओपनर के तौर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा होंगे। धवन इंडिया ए के लिए खेलते हुए लगातार दो अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म वापस पा चुके हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे जबकि चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इस स्थान के लिए मनीष पांडे भी हो सकते हैं, लेकिन श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था इस वजह से वो मनीष के मुकाबले ज्यादा मजबूत प्रतिभागी नजर आते हैं। 

रिषभ पंत टीम के विकेटकीपर होंगे जबकि इसके बाद टीम में तीन ऑलराउंडर कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा होंगे। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चहर हो सकते हैं। 

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी