IND vs SA T20: रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं विराट, बन सकते हैं टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

IND vs SA T20 अभी हाल ही में राहुल द्रविड़ से आगे निकलने वाले विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस सीरीज में वह टी20 में 11000 रन सहित रोहित से आगे निकल सकते हैं।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 10:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 10:04 AM (IST)
IND vs SA T20: रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं विराट, बन सकते हैं टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
IND vs SA T20: विराट कोहली, पूर्व कप्तान टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नजर कुछ खास रिकॉर्ड पर होगी। अभी हाल ही में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने वाले कोहली के पास इस सीरीज में भी कई मौके होंगे। कोहली इस सीरीज में टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने सहित T20I में रोहित से आगे भी निकल सकते हैं। आइए एक-एक करके उन रिकॉर्डों के बारे में जानते हैं जो कोहली इस सीरीज में हासिल कर सकते हैं।

टी20 में 11,000 रनों का आंकड़ा

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 11,000 रनों के आंकड़े को हासिल कर सकते हैं। फिलहाल उनके 10,978 रन हैं और 11,000 के रनों के आंकड़े से केवल 22 रन पीछे हैं। यदि वह 22 रन बना लेते हैं तो टी20 में 11,000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा 34 रन बनाते हीं कोहली T20I में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक

फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के नाम T20I में दो अर्धशतक है और यदि वह एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो T20I क्रिकेट में प्रोटियाज के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

T20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन

T20I क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वर्तमान में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित के नाम फिलहाल 362 रन हैं और दूसरे नंबर पर 339 रनों के साथ सुरेश रैना हैं। कोहली 254 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 109 रन बनाते ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। इस सीरीज में भी विराट की कोशिश होगी कि वह अपने फॉर्म को जारी रखें और टीम के जीत के मोमेंटम को कंटिन्यू करें।

chat bot
आपका साथी