Ind vs SA: दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया, रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतने पर

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार वर्षा भी हो सकती है। आयोजकों ने कहा कि उन्होंने वर्षा के कारण समय बरबादी को कम करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 02 Oct 2022 06:21 AM (IST) Updated:Sun, 02 Oct 2022 06:21 AM (IST)
Ind vs SA: दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया, रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतने पर
Ind vs SA 2nd T20I Team India (AP Photo)

गुवाहाटी, प्रेट्र। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 से पहले आसमान पर छाए बादलों ने आयोजकों और प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है क्योंकि इससे इसी स्टेडियम में वर्षा के कारण रद हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो गई। कोविड-19 के बाद इस मैदान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं।

बारसापारा स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच था जिसे लगातार वर्षा के कारण रद करना पड़ा था। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार वर्षा भी हो सकती है। आयोजकों ने कहा कि उन्होंने वर्षा के कारण समय बरबादी को कम करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। 

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया पहले मैच में जीत दर्ज करके 1-0 से आगे है। अब भारत की नजर दूसरे मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी तो वहीं तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज वापसी करना चाहेगी। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया था और इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था।

टीम इंडिया ने  इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को 106 रन पर रोक दिया था। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। इसके बाद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रन जबकि केएल राहुल ने नाबाद 51 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी थी। इस मैच में अर्शदीप सिंह को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया था। 

chat bot
आपका साथी