Video: धौनी की वजह से भारत की जीत पर उठे सवाल, इस गलती की वजह से हुआ ऐसा

Ind vs Aus: एडिलेड में एमएस धौनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। लेकिन भारत की इस जीत के बाद सवाल उठने लगे हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 03:56 PM (IST)
Video: धौनी की वजह से भारत की जीत पर उठे सवाल, इस गलती की वजह से हुआ ऐसा
Video: धौनी की वजह से भारत की जीत पर उठे सवाल, इस गलती की वजह से हुआ ऐसा

एडिलेड, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता। विराट कोहली ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं एमएस धौनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। लेकिन भारत की इस जीत के बाद सवाल उठने लगे हैं। इसकी वजह है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी। आप सोचेंगे की धौनी ने तो बेहतरीन पारी खेलते हुए जीत दिलाई, लेकिन अब उन्हीं की वजह की इस जीत पर सवाल क्यों खड़े हो रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है?

धौनी से हुई ये गलती

55 रन की इस पारी के दौरान महेंद्र सिंह धौनी से एक गलती हो गई। मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर ऑस्ट्रेलियन फैन्स हैरान हैं और अंपायर को कोस रहे हैं। एमएस धौनी से बड़ी चूक हो गई, अंपायर अगर इस चूक को पकड़ लेते तो टीम इंडिया को 5 रन की पेनाल्टी लग सकती थी। दरअसल इस मैच में धौनी ने एक शॉर्ट रन लिया मतलब उन्होंने एक रन पूरा नहीं दौड़ा। एमएस धौनी की इस चूक को न तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देख सके और न अंपायर देख पाए। जिससे टीम इंडिया को एक रन मिल गया और भारत 5 रन की पेनाल्टी से बच गया। टीम इंडिया को जीत के लिए 31 गेंद पर 45 रन चाहिए थे। भारत का स्कोर 254 थे। धौनी 36 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर खेल रहे थे।

इस ओवर में घटी ये घटना

भारतीय पारी का 45वां ओवर नाथन लायन फेंक रहे थे, ये उनका आखिरी ओवर (10वां ओवर) भी था। धौनी ने लॉन्ग मिड ऑन पर शॉट खेला और रन भाग लिया। लेकिन ओवर खत्म होने की वजह से धौनी क्रीज तक पहुंचना भूल गए और दिनेश कार्तिक के पास पहुंच गए। धौनी ने शॉर्ट रन लिया था। जिसको अंपायर नहीं देख पाया। आइसीसी रूल बुक के मुताबिक, अगर बल्लेबाज शॉर्ट रन लेता है तो अंपायर बल्लेबाजी टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाता है। आखिरी फैसला अंपायर का माना जाता है।

(देखिए धौनी के शॉर्ट रन का वीडियो)

Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here? pic.twitter.com/F9KjKiFILc

— neich (@neicho32) January 15, 2019

Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here? pic.twitter.com/F9KjKiFILc— neich (@neicho32) January 15, 2019

Mistake by dhoni...but Huge mistake bye umpires and Aussies — Pranav Parker (@parker_pranav) January 16, 2019

Not a big issue but you can blam to umpires because of they are final person to make a decision.— CA. DALEEP KUMAR (@DDALEEP) January 16, 2019

This is a mistake by umpires and we have to admit it. Even Aussies could have used for their advantage. But they missed it. — Warrior (@divu6) January 16, 2019

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया तो इस बात के लिए अंपायरों का गलती ठहरा ही रही है। इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर जब इस बात का पता ऑस्ट्रेलियन फैन्स को पता चला तो उनका गुस्सा अंपायर पर फूट गया। ऑस्ट्रेलियन फैन्स पूअर अंपारिंग बता रहे हैं। 

According to rule you cannot do anything after match get finished, it indicates carelessness of aussies — Harsh Joshi (@Harshjoshi2599) January 16, 2019

Mistake by dhoni...but Huge mistake bye umpires and Aussies— Pranav Parker (@parker_pranav) January 16, 2019

They need someone with sharp eyesight like you in the Aussie team! 😂 — CricNil (@CricWizard) January 16, 2019

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी