IND vs AUS: सचिन ने की लियोन की तारीफ तो ये गेंदबाज इस अंदाज में बोला थैंक यू

लियोन ने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार किसी पारी में पांच विकेट लिए।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:28 AM (IST)
IND vs AUS: सचिन ने की लियोन की तारीफ तो ये गेंदबाज इस अंदाज में बोला थैंक यू
IND vs AUS: सचिन ने की लियोन की तारीफ तो ये गेंदबाज इस अंदाज में बोला थैंक यू

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने गेंदबाजी की, उससे हर कोई उनसे प्रभावित है। यहां तक की भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उनके मुरीद हो गए, उन्होंने लियोन की जमकर तारीफ की।

लियोन ने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार किसी पारी में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही लियोन ने भारत के खिलाफ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मुरलीधरन के साथ-साथ अब लियोन के भी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच-पांच विकेट ले चुके हैं।

लियोन की इस उपलब्धि के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई देने में जरा भी देरी नहीं की। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को नाथन लियोन के रूप में एक बेहद खास स्पिनर मिल गया है। उसकी गेंदबाजी में काफी विविधता है। वह पिच की पेस और उछाल का अच्छे से इस्तेमाल करता है।

तेंदुलकर से अपनी बधाई सुनकर लियोन बेहद खुश हो गए। उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर से अपनी तारीफ सुनना बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

Australia have got a very special spinner in @NathLyon421. He has got terrific variations and uses the pace and bounce from the pitch to extract maximum value. #INDvAUS — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 16, 2018

लियोन ने सबसे पहले अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया। विकेट के पीछे टिम पेन ने उनका कैच लपका। इसके बाद मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी उनका शिकार बने। उन्होंने भारतीय निचले क्रम को सस्ते में पैवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी