Ind vs Aus:T-20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा एलान, पहले दो टेस्ट के लिए चुनी टीम

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया है, वहीं अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को नजरअंदाज कर दिया गया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 08:10 AM (IST)
Ind vs Aus:T-20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा एलान, पहले दो टेस्ट के लिए चुनी टीम
Ind vs Aus:T-20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा एलान, पहले दो टेस्ट के लिए चुनी टीम

सिडनी, जेएनएन। पहले टी-20 मैच में चार रन से मिली जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बड़ा एलान किया है। इस जीत के बाद सीए ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए  14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया है, वहीं अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को नजरअंदाज कर दिया गया।

CONFIRMED

🇦🇺 Test squad for first two Tests against 🇮🇳: Aaron Finch, Pat Cummins, Peter Handscomb, Marcus Harris, Josh Hazlewood (vc), Travis Head, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Mitch Marsh (vc), Shaun Marsh, Tim Paine (c,wk), Mitchell Starc, Chris Tremain, Peter Siddle #AUSvIND https://t.co/em7t24n4F5

— cricket.com.au (@cricketcomau) 22 नवंबर 2018

सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, हैरिस ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में स्थान हासिल किया है। विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन शुरुआत करने और इसे बनाए रखने के लिए उन्हें टीम में जगह मिली है। उन्होंने न केवल अच्छे रन बनाए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अहमियत रखने वाली मानसिक मजबूती का भी सबूत दिया है।'

Uncapped Marcus Harris and Chris Tremain named in Australia's squad for the first two #AUSvIND Tests.

Details ⬇️https://t.co/vy2evdPbkT pic.twitter.com/KCL0C8iBCt

— ICC (@ICC) 22 नवंबर 2018

इसके अलावा, पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी टीम में वापस बुलाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उस्मान ख्वाजा भी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

हॉन्स का कहना है कि टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले 14 सदस्यीय टीम में कटौती कर फाइनल 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। इसमें शामिल दो खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड के लिए आजाद कर दिया जाएगा।

पहले दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई  ऑस्ट्रेलियाई टीम 

टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, जोश हाजलेवुड, नाथन ल्योन, क्रिस ट्रीमेन, पीटर सिडल और पीटर हैंड्सकॉम्ब।

टेस्ट सीरीज़ का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

पहला टेस्ट मैच,  ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच,  पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच,  मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच,  सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी